नेशनल डेस्क। देश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी युवक ने पीड़िता को डरा-धमकाकर रेप किया है। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं थाना प्रभारी घनश्याम चाहर ने बताया कि सैपऊ इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने करीब एक महीने पहले डरा-धमकाकर जबरन रेप किया। लोकलाज व शर्म के कारण उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया। 18 फरवरी की शाम आरोपी घर में अकेला देखकर घुस गया। घर में घुसकर आरोपी पड़ोसी ने युवती से रेप कर भाग गया। परिजनों के आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया।
