जांजगीर-चांपा
छात्राओं ने किया चक्काजाम, शा. कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर को बंद किए जाने पर छात्राओं में आक्रोश, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद समझाईश के प्रयास जारी
कचंदा चौक में छात्राएं सड़क पर बैठी हैं जिसकी वजह से जैजैपुर-बाराद्वार, जैजैपुर-मालखरौदा और जैजैपुर-हसौद मार्ग है बाधित
जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने कचंदा चौक में सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है, छात्राएं अपने स्कूल को बंद कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का विरोध कर रही हैं। छात्राओं के साथ उनके पालक भी प्रदर्शन में छात्राओं का साथ दे रहे हैं। कचंदा चौक में चक्काजाम की वजह से जैजैपुर-बाराद्वार, जैजैपुर-मालखरौदा और जैजैपुर-हसौद मार्ग है बाधित। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और समझाईश के प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर नगर पंचायत में दो शासकीय विद्यालय हैं एक बालक शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय तथा दूसरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसमें की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बंद करते हुए वहां पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय की स्थापना किया गया है, जबकि छात्राओं का कहना है कि शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बंद होने पर उनके शिक्षकों को भी तबादला हो जाएगा और उनकी पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी।
प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि उनके स्कूल को बंद ना किया जाए तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए अलग से विद्यालय भवन बनवाया जाए। छात्राओं ने बतराया कि उनके द्वारा पहले भी अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है मगर कोई सुनवाई ही हुई जिसकी वजह से वे आज प्रदर्शन कर रही हैं। कचंदा चौक में चक्काजाम की वजह से जैजैपुर-बाराद्वार, जैजैपुर-मालखरौदा और जैजैपुर-हसौद मार्ग है बाधित। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और समझाईश के प्रयास जारी हैं।
