रायपुर। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से पूरा देश सहमा हुआ है। इसका असर भारत पर भी हुआ है क्योंकि भारत के कई नागरिक वहां पर फंसे हुए हैं। उनके साथ ही छत्तीसगढ़ के नागरिक भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए प्रदेश सरकार और भारत सरकार के बीच लगातार बातचीत हो रही है।
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि – “यूक्रेन में युद्ध की वजह से निर्मित संकट के कारण छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक स्वयं खर्च पर वापस आएंगे, उस खर्च की भरपाई राज्य सरकार करेगी। हम अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर देशवासी की वापसी के प्रयासों में हम केंद्र सरकार के साथ हैं।”
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल ने शानिवाव शाम एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले B कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम सबकी चिंता है कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो।
