आलोक मिश्रा स्टेटहेड
थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम मडकडी एवं परसाडीह में छापामार कार्यवाही कर 02 जुआडियान एवं 01 सटोरिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से 1510 रु नकदी रकम एवं 52 पत्ती ताश एवं
नकदी रकम 610 ₹ सट्टा पट्टी एवं एक डाट पेन किया गया जप्त
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 27,03,2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मडकड़ी में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हांथ पकड़ा गया। *आरोपी (1)ओम प्रकाश आदित्य पिता दिलहरण आदित्य उम्र 28 वर्ष ग्राम मडकड़ी*
*(2) हरिशचंद्र जाटवर पिता सुकालू जाटवर उम्र 42 वर्ष ग्राम परसाड़ीह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से नगदी रकम 1510 ₹ एवं 52 पत्ती ताश को एवं
*आरोपी हरिशचन्द्र जाटवर पिता सुकालू जाटवर उम्र 42 वर्ष ग्राम परसाडिह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ** के कब्जे से नकदी रकम ₹610 एवं सट्टा पट्टी को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 4 (क) जूआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ, ASI मनहर आर, सत्येंद्र बंजारे दिलीप तेंदुए प्रवेश भारती अशोक प्रेमी एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा
