लवन
आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदा बाजार जिले के लवन नगर पंचायत में आज भव्य समारोह के साथ नगर पंचायत लवन के नए अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में कसडोल के वर्तमान विधायक संदीप साहू मौजूद रहे।

वहीं बलोदा बाजार जनपद पंचायत की निर्विरोध चुनी गई अध्यक्ष सुलोचना यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रही। आपको बता दें लवन नगर की जनता अपने नए अध्यक्ष और पार्षदों के इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद रही ।

जिनके बीच लवन नगर पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान को बलोदा बाजार के एसडीएम अमित गुप्ता के द्वारा उनके पद की शपथ दिलाई गई । वहीं नए अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान ने कहा की लवन के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े नेताओं के साथ-साथ मुझे लवन की जनता का भी आशीर्वाद और मार्ग दर्शन चाहिए । जिससे मैं आपकी सेवा के रूप में अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकूं ।

वही अपने उद्बोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि लवन नगर के अध्यक्ष और पार्षदों सभी को बधाई हो । आने वाले समय में आप सभी लवन के विकास के लिए एकजुट होकर मिलकर कार्य करें और लवन नगर का विकास करें जिन भावना के अनुरूप लवन की जनता ने आप सभी को अपना प्रतिनिधि बनाया है अब समय आ गया है कि आप सभी को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है और लवन नगर को विकास की ओर अग्रसर करना है।

वही नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए कसडोल के विधायक संदीप साहू ने कहा की लवन नगर के नवनियुक्त अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान और हम सब मिलकर लवन का विकास का कार्य करेंगे ।

जो भी विकास कार्य रुके होंगे उसे मैं नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष और उनके साथियों के साथ मिलकर पूरा करने का, पूरा प्रयास करूंगा हम सभी मिलकर लवन के विकास की ओर अग्रसर होंगे।
वही शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देने वालों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही।
