रायपुर आलोक मिश्रा स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो ननों के गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गया है एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है तो दूसरी तरफ संसद के बाहर यूडीएफ के सांसदों ने इस कार्यवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए..वही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा इस पर राजनीति न करने की बात कही है।
दुर्ग में हुए ननों के गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में दो ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया है यह न्याय नहीं बल्कि भाजपा आरएसएस का गुंडाराज है। तो वही यूडीएफ के सांसदों ने संसद के बाहर इस कार्यवाही का विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए
दूसरी तरफ नन के गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दुर्ग जिले में नन पकड़ाने की वास्तविकता ये है की नारायणपुर की बेटियों को नौकरी दिलाने का झाँसा देकर नन लोगो के द्वारा आगरा ले जाया जा रहा था, पूरा मामला प्रलोभन, ह्यूमन ट्रेफ़ेकिंग का है. इसकी जाँच जारी है. क़ानून अपने हिसाब से काम करेगा, ऐसी स्थिति में काँग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए..छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. हम धर्मांतरण के पूरे विरोध में रहते है. कॉंग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए ऐसे मामलो पर राजनीति की जाती है।

