लवन आलोक मिश्रा स्टेट हेड
लवन नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वी में और कक्षा 11वी में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितंबर तक लवन: कक्षा 9वी में और कक्षा 11वी में लैटरल एंट्री से दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वी और 11वी में रिक्त सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 तक है । दाखिला प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को होगा। इच्छुक विद्यार्थी जो शैक्षणिक सत्र 2025- 26 मैं कक्षा 8 वी मैं 31 जुलाई 2025 से पूर्व तक प्रवेश लेकर अध्यनरत है। जिनकी जन्मतिथि 01-05-2011 से 31 – 07 – 2013के मध्य होl कक्षा ग्यारहवीं के लिए सत्र 2025 – 26 में कक्षा दसवीं में अध्यन रत हो। और उनका जन्म तिथि 01-06-2009 से 31-07-2011 के मध्य हो। नवोदय विद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix कक्षा 9बी के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix 11 कक्षा 11 वी के लिए login करे।
