सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ आज स्वयं निकले बलौदाबाजार मार्केट में


बलौदा बाजार/आलोक मिश्रा स्टेट हेड

दीपावली पर्व पर बलौदाबाजार मार्केट एरिया में शांति व्यवस्था हेतु किया गया है, व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ आज स्वयं निकले बलौदाबाजार मार्केट में
पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध हेतु बलौदाबाजार सराफा मार्केट के दोनों प्रमुख प्रवेश मार्ग मे लगाया गया, सशस्त्र पुलिस बल
रात के समय भी सराफा मार्केट में तैनात रहेगा सशस्त्र पुलिस बल
बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने एवं समुचित यातायात व्यवस्था के लिए मार्केट पहुंच समस्त मार्गो में लगाया गया यातायात का बल
दीपावली पर्व के अवसर पर संपूर्ण बलौदाबाजार मार्केट में चार पहिया वाहन का प्रवेश रहेगा पूर्णत: निषेध

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस बल द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर बलौदाबाजार संपूर्ण मार्केट एरिया में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा समुचित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत सराफा मार्केट में प्रवेश करने वाले दोनों प्रमुख मार्गो में 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह सशस्त्र पुलिस बल रात्रि के समय भी सराफा मार्केट में तैनात रहकर समुचित सुरक्षा प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मार्केट एरिया में भीड को नियंत्रित करने के लिए तथा समुचित यातायात व्यवस्था के लिए बलौदाबाजार मार्केट पहुंच समस्त प्रवेश मार्ग में समुचित संख्या में स्टॉपर लगाते हुए यातायात पुलिस बल लगाया गया है।

दीपावली के अवसर पर खरीदारों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा किसी भी स्थिति में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने के लिए मार्केट एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। आज दिनांक 16.10.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं संपूर्ण दलबल के साथ बलौदाबाजार मार्केट एरिया का जायजा लेने, मार्केट एरिया, सराफा मार्केट एरिया में पैदल पेट्रोलिंग पर निकले। इस दौरान उनके द्वारा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस बल एवं यातायात बल को समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।