//प्रेस नोट//
थाना लवन
दिनांक 20.10.2025
● मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी में निवेश का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से रकम डबल होने का लालच देते हुए कई लोगों को लिया गया अपने झांसे में
● आरोपियों द्वारा मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम से निवेश करने के नाम पर करोडों रूपये की धोखाधड़ी करने की जानकारी आई है सामने
● लोगों को विश्वास में लेने के लिए आरोपियों द्वारा शुरू में पैसा किया जाता था वापस एवं दिया जाता था फाइनेंस कंपनी का चेक
● कंपनी एवं आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करने का पता चलने से पहले, लोग लाखों रुपए कंपनी में कर चुके होते थे जमा
● पुलिस द्वारा मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी में शामिल आरोपियों के संबंध में जांच तस्दीक कर, फरार अन्य आरोपियों की, की जा रही है सरगर्मी से पता-तलाश
दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थी रमेश कुमार धोबी उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम तिल्दा(कारी) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी विजय जायसवाल एवं अन्य द्वारा प्रार्थी के पास कई बार आकर उसका विश्वास जीतते हुए स्वयं को ट्रेडिंग के नाम से बिजनेस चलाना बताकर एवं उसमें इनवेस्टमेंट करने से पैसा 25 माह में डबल हो जाना तथा इससे बहुत लोग जुड़े होने की बात बताया गया। उसके बातों एवं झांसे में आकर प्रार्थी द्वारा दिनांक 08.12.2023 से 09.04.2024 तक कुल ₹5,25,000 रकम आरोपियों को कंपनी में निवेश करने हेतु दिया गया। इस बीच प्रार्थी को ₹44,000 वापस भी किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा प्रार्थी को इक्विटस स्मॉल फाइनेंस कंपनी का चेक दिया गया तथा कई अन्य लोगों को स्टांप पेपर भी दिया गया।
इसके पश्चात आरोपियों द्वारा प्रार्थी का पैसा वापस नहीं करते हुए अपना मोबाइल एवं बातचीत दोनों बंद कर दिया गया, जिससे प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी करने का एहसास हुआ। इस बीच प्रार्थी द्वारा अपने स्तर पर भी पता पता किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई लोगों से आरोपियों द्वारा मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट में 25 महीना में पैसा डबल हो जाने का लालच देकर, करोड़ों रुपए जमा कराया गया है तथा पैसा वापस नहीं कर उनके साथ भी धोखाधड़ी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 496/2024 धारा 420,34 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंपनी में पैसा लगाने वाले अन्य लोगों के संबंध में भी जांच तस्दीक कर उनका कथन लिया गया, जिसके आधार पर प्रकरण में संलिप्त 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मनी ग्रो इन्वेस्टमेंट कंटनी में निवेश कर विभिन्न अवधियों में पैसा डबल हो जाने का झांसा देते हुए प्रार्थी के साथ अन्य कई लोगों से करोड़ों रुपए की राशि का धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार का माननीय न्यायालय के प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जांच एवं विवेचना कार्रवाई जारी है तथा फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
- विजय जायसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 लवन स्थाई पता वीरेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 01 पीएचसी ऑफिस के बाजू सरायपाली जिला महासमुंद
- संतोष जायसवाल उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 लवन थाना लवन
- महेंद्र जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 लवन थाना लवन
