दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध आपरेशन विश्वास के तहत वैलनेस शिविर का आयोजन..

दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

**दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध आपरेशन विश्वास के तहत वैलनेस शिविर का आयोजन नेवई भाटा सामुदायिक भवन **

नेवई क्षेत्र से 35 बच्चों को प्रथम बैच में नशा मुक्ति वैलनेस शिविर का शुभारंभ किया गया

*उपस्थित बच्चों को आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा योग, ध्यान, मेडिटेशन के बारे में सिखाया गया **

उपस्थित बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी दी गई

दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान विश्वास के तहत आज दिनांक 24.10.2025 से 30.10.2025 तक थाना नेवई क्षेत्र में सामुदायिक भवन में चलाया जा रहा है नशा मुक्ति वैलनेस शिविर जो की दुर्ग पुलिस एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से वैलनेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 35 बच्चों के द्वारा भागीदारी दिखाई गई जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग से उपस्थित अमन बेल चंदन एवं उनके सहयोगी के द्वारा उपस्थित बच्चों को योग ध्यान एवं आपस में बच्चों को खेल भी खिलाया गया बच्चों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ इसमें भागीदारी की गई तथा बच्चे बहुत ही खुश नजर आए!

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पदमश्री तंवर आईयूसीएडब्ल्यू ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती मरकाम आई यू सी ए डब्लू, थाना प्रभारी नेवई एवं रक्षा टीम प्रभारी श्रीमती उप निरीक्षक संगीता मिश्रा एवं रक्षा टीम उपस्थित थे