लवन में पत्रकारिता के संगठनात्मक इतिहास में नई पहल, आलोक मिश्रा बने लवन पत्रकार संघ के अध्यक्ष

लवन विजय सेन

लवन में पत्रकारिता के संगठनात्मक इतिहास में नई पहल, आलोक मिश्रा बने लवन पत्रकार संघ के अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने कमलेश रजक

लाहोद!लवन में पत्रकारिता के संगठनात्मक इतिहास में नई पहल, आलोक बने लवन पत्रकार संघ के अध्यक्ष जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लवन पत्रकार संघ का गठन किया गया।

आलोक मिश्रा अध्यक्ष पत्रकार संघ

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक मिश्रा को सर्वसम्मति से लवन पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। यह बैठक रेस्ट हॉउस में आयोजित की गई, जिसमें लवन तहसील के 20 पत्रकार संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही।

इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य

लवन तहसील में कार्यरत पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना, पत्रकारिता के उच्च मानदंडों की रक्षा करना, और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक संगठित मंच तैयार करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा, अधिकारों का संरक्षण, और समाचार संप्रेषण की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जाने का संकल्प लिया गया।

लवन पत्रकार संघ के अध्यक्ष भावी दिशा और संवाद की पहल

नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, यह केवल मेरा चुनाव नहीं, बल्कि पत्रकारिता को संगठित और सशक्त करने की दिशा में हम सबकी सामूहिक जीत है। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हर पत्रकार की आवाज सुनी जाए और हर समस्या को समाधान तक पहुंचाया जाए।
सम्मानित पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक बैठक में लवन तहसील के प्रतिष्ठित और सक्रिय पत्रकारों की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न नाम सम्मिलित हैं: उपाध्यक्ष कमलेश रजक सचिव हरा बार्वे । वहीं पुनुराम बंजारे और ओम जायसवाल को संरक्षक एवं मुख्य सलाहकार सुरेंद्र बघेल और जगजीवन नारंगे । सह सचिव प्रेम राव मराठा कोषाध्यक्ष विजय सेन मीडिया प्रभारी फागूलाल रात्रे सोशल मीडिया प्रभारी ताराचंद कठोत्रे कार्यालय प्रभारी सुमेर वर्मा संघ के मुख्यसदस्यों में प्रकाश बार्वे डेनिश साहू राकी साहू रजनीकांत साहू, अश्वनी कठोत्रे अभय तिवारी केशव सेन धीरेंद्र साहू सहित कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित रहे।
संगठन को मिलेगी नई दिशा

लवन पत्रकार संघ के गठन को पत्रकारों ने भविष्य की पत्रकारिता के लिए एक सकारात्मक संकेत माना है। संगठन के माध्यम से जिले तहसील के मीडिया कर्मियों को एक साझा मंच मिलेगा, जहां वे अपने विचार, समस्याएं, और पत्रकारिता के सिद्धांतों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे।

नई क्रांति का प्रारंभ
लवन पत्रकार संघ का यह गठन न केवल एक संगठनात्मक प्रक्रिया है, बल्कि यह पत्रकारिता के मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एक नई क्रांति का प्रारंभ है। पत्रकारों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे संगठित होकर न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे, बल्कि समाज के प्रति अपनी जवाबदेही को भी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।