दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड
- अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
- आरोपियों से 476 पौवा अवैध शराब जप्त
- शराब बिक्री की नगदी रकम 25 हजार रूपये भी किया गया जप्त
-0- दुर्ग जिले में नशे के कारोबार में अंकुश लगाए जाने एवं इसमें संलिप्त आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही किए जाने हेतु लगातार आपरेशन *विश्वास* के अन्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है।

- इसी परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब बिक्री करने वालों की जानकारी प्राप्त कर 62 स्थल चिन्हांकित कर आज एक साथ पुलिस टीम व्दारा दबिश दिया गया, जिसमें 476 पौवा शराब एवं शराब बिकी की रकम लगभग 25 हजार रुपये जप्त किया जाकर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,

जिसमें थाना पुलगांव के पाँच आरोपियों से 157 पौवा शराब एवं विक्री की रकम 13 हजार रूपये,
थाना छावनी से 03 आरोपियों 124 पौवा नगदी नकम 9 हजार रूपये,
पुरानी भिलाई में 01 आरोपी से 34 पौवा एवं बिक्री की नगदी रकम 6 सौ रूपये,
थाना वैशाली नगर
से 01 आरोपी से 30 पौवा

दुर्ग से 03 आरोपियों से 93 पौवा एवं बिक्री की नगदी रकम 1 हजार रूपये,
उताई से 02 आरोपियों से 38 पौवा बरामद तथा
अण्डा से 01 आरोपी से 30 पौवा शराब जप्त किया जाकर 16 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

- थाना खुर्सीपार से 02 आरोपियों से 37 पौवा शराब जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

