बलौदा बाजार आलोक मिश्रा स्टेट हेड
● राजा सोना चांदी ज्वेलर्स बलौदाबाजार में चोरी करने वाले फरार आरोपी जय वर्मा को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के सांथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर, शटर उठाकर चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम
● आरोपियों द्वारा दुकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित कुल ₹3,50,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया था चोरी
● आरोपी जय वर्मा से ₹44,000 कीमत मूल्य का चांदी का जेवर किया गया बरामद
● पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर ₹1,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर किया गया था बरामद
● अभी तक की कार्रवाई में पुलिस टीम को 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, कुल ₹1,44,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर बरामद करने में मिली सफलता

प्रार्थी रजनीश केसरवानी निवासी बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह राजा सोना चांदी ज्वेलर्स दुकान का संचालक है। कि घटना दिनांक 16.11.2025 की दरम्यानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी दुकान के चैनल गेट में लगे ताला को तोड़कर, शटर उठाकर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम ₹10,000 कुल कीमती ₹3,50,000 को चोरी कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध 1133/2025 धारा 351(4),305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी धनेश निषाद को गिरफ्तार कर ₹1,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर बरामद किया गया था, किंतु प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार थे, जिनकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस टीम द्वारा आरोपी जय वर्मा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ज्वेलर्स दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी से ₹44,000 कीमत मूल्य का चांदी का जेवर बरामद किया गया है। अभी तक की कार्रवाई में पुलिस टीम को 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, कुल ₹1,44,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर बरामद करने में सफलता मिली है। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 29.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- जय वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
