कटगी (कसडोल)
आलोक मिश्रा स्टेट हेड की रिपोर्ट
न डॉक्टर, न नर्स, फिर भी चल रहा था इलाज: शिकायत के बाद जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई संस्कार हॉस्पिटल पर जड़ा ताला..बायो-वेस्ट में भी की जा रही थी लापरवाही

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहाँ के ग्राम कटगी में संचालित एक निजी अस्पताल में भारी अनियमितताएं मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है।

तस्वीरें कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी की हैं, जहाँ प्रशासन की टीम ने ‘संस्कार हॉस्पिटल’ पर छापा मारा। एसडीएम रामरतन दुबे के नेतृत्व में तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जब अस्पताल की जांच की, तो वहां की हालत देखकर दंग रह गए।

. अस्पताल में नर्सिंग एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। न तो वहां कोई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद था, न एनेस्थीसिया का कोई प्रबंध, और न ही कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ। यही नहीं, मरीजों के इलाज के लिए कोई कुशल प्रशिक्षित स्टाफ भी वहां मौजूद नहीं था।

जांच टीम ने पाया कि अस्पताल में बायो-वेस्ट के प्रबंधन में भी घोर लापरवाही बरती जा रही थी, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ था।

इन सभी गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए और शिकायतों की पुष्टि होने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए संस्कार हॉस्पिटल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी और अस्पताल को सील कर दिया है।

