दुर्ग पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही ,की गई संदिग्ध स्थान एवं व्यक्तियों की जांच..

दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड

. दुर्ग पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही|

. प्रात: 04:00 बजे से 08:00 बजे तक चलाया गया अभियान|

. छावनी, दुर्ग एवं भिलाई नगर अनुविभाग क्षेत्र में की गई संदिग्ध स्थान एवं व्यक्तियों की जांच|

. थाना पुरानी भिलाई एवं जी आर पी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाया 78 पौव्वा शराब एवं अवैध मादक पदार्थ गाँजा।

. राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में किया गया कार्यवाही|

दुर्ग पुलिस व्दारा आपरेशन विश्वास एवं सुरक्षा अभियान के तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु अवैध मादक पदार्थो के विक्रय तथा परिवहन एवं चाकू तथा हथियार से आतंक फैलाने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु ।

दुर्ग पुलिस व्दारा आज दिनांक 10/12/2025 को छावनी अनुविभाग क्षेत्र के थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रान्तर्गत पुरैना स्टोर पारा एवं दुर्ग अनुविभाग क्षेत्र के अटल आवास कॉलोनी बोरसी तथा भिलाई नगर अनुविभाग के तालपुरी में अनुविभाग के क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में विशेष पुलिस टीम गठीत कर प्रात: 04:00 बजे दबिश दिया गया| दबिश के दौरान थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में 78 पौव्वा शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया है।