दुर्ग आलोक मिश्रा स्टेट हेड
- महाविद्यालय के अंदर घुसकर उत्पात मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय सम्पत्ति को क्षति कारित करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- *प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय दस्तावेज एवं सम्पत्ति को पहुंचाये थे क्षति
- *2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में ।

प्रार्थी डॉ विनय शर्मा प्राचार्य कल्याण महा विद्यालय ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि *दिनांक 9.12.2025 को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था तभी महाविद्यालय के *पूर्व छात्र आकाश कनौजिया, एवं उसके साथी दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकराय होकर नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अश्लील गाली गुप्ता* करते हुए प्राचार्य के टेबल के काँच को तोड़ दिए एवं टेबल पर रखें *शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए और फाड़ कर उसपर स्याही डालकर खराब कर दिए जिससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई* और जूते का माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही *प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही पोत कर उसे विरूपित कर कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की करते हुए उपद्रव किया गया l जिससे महाविद्यालय के कार्यरत सभी स्टाफ में भय व्याप्त हो गया </code></pre>प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बी.एन.एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाशी की जा रही है
प्रकरण में शामिल 02 आरोपी (१)दीपक पाल पिता हौसला पाल 23 वर्ष एवं (२) हरदीप पात्रे पिता महावीर पात्रे 22 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है गिरफ्तार आरोपी :-
- हरदीप पात्रे 22 साल स्मृति नगर
- दीपक पाल उर्फ दीपू 23 साल शंकरपारा सुपेला
