बलौदा बाजार सीईओ जिला पंचायत ने किया पीएम आवासों का औचक निरीक्षण..

बलौदा बाजार आलोकमिश्रा स्टेटहेड

सीईओ जिला पंचायत ने किया पीएम आवासों का औचक निरीक्षण

गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से निर्माण पूरा कराने के निर्देश

बलौदाबाजार, ​जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने शनिवार को जनपद पंचायत सिमगा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों व हितग्राहियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।

सीईओ ने जनपद पंचायत सिमगा के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा, किरवई, धोबनी एवं बछेरा का सघन दौरा किया जिसमें वर्ष 2024-25 और 2025-26 के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों की जमीनी हकीकत से रूबरू हुईं। इस दौरान विशेष रूप से हितग्राही निर्मला,मदन, विजय,दसरू एवं रमेश के आवासों का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासों के निर्माण की धीमी गति पर नराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों व हितग्राहियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए एवं वर्ष 2025 26 के सभी आवासो को एक सप्ताह में प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान जनपद सीईओ, जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।