श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर में विप्र वाहिनी ब्राह्मण संघ के द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई थी,

रायपुर / आलोक मिश्रा

रायपुर में विप्र वाहिनी ब्राह्मण संघ के द्वारा विशेष बैठक

श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर में विप्र वाहिनी ब्राह्मण संघ के द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई थी, बैठक में पद ग्रहण करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आदर्णीय श्री शिवजलम दुबे जी नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में श्री दिनेश शुक्ला जी प्रदेश महामंत्री के रूप में श्री गुणानिधी मिश्रा प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार रामजी शर्मा , प्रदेश प्रचारमंत्री श्री मनीष शर्मा जी, पद ग्रहण किया और अपने पद की गरिमा को देखते हुए संकल्प लिया की ब्राह्मण समाज के अखंडता को बना के रखेंगे और अपने समाज के लिए सदैव विप्र बंधुओं के हितों के लिए कार्य करते रहेंगे ,इस अवसर पर हमारे वरिष्ठ विप्र बंधु गण भी उपस्थित रहे ।