
गरियाबंद। जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में कुछ समय पहले एक बड़ी दुर्घटना होने की ख़बर मिली है। सूत्रों की माने तो एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी गई है। इस सड़क हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर है। सूचना मिलने के बाद गरियाबंद पुलिस मौके पर रवाना हो चुकी है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटारानी पार्किंग स्थल से कुछ ही दूर पर जतमई मार्ग के निकली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस सड़क हादसे में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में सवार पर्यटक जांजगीर चांपा के बताए जा रहे हैं।
