भिलाई के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में गैंगवार.. लाठी-डंडे से एक-दूसरे को पीटा.. वीडियो हुआ वायरल

दुर्ग। सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाकर छात्रों के उज्जवल भविष्य बनाने का सपना देख रही हो, लेकिन बच्चे गुंडाई करने में व्यस्त है। स्कूलों में गैंगवार की स्थिति बन रही है। ताजा मामला भिलाई के स्मृति नगर चौकी इलाके के आत्मानंद स्कूल का है। यहां 20-25 की संख्या में आए नकाबपोश युवकों ने क्लास रूम में घुसकर पढ़ाई कर रहें छात्रों से गाली-गलौच और मारपीट कर बाहर खदेड़ने लगे। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं मामूली चोटें भी आई हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

खम्हरिया क्षेत्र के समाजसेवी राकेश धनकर ने बताया कि मारपीट की घटना आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूल के 11वीं क्लास के बच्चों के बीच शुरू हुआ है। इससे पहले 17 नवंबर को भी इनके बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद बीते गुरुवार को दोपहर के समय स्कूल के ही दो लड़कों ने सुपेला फरीद नगर से 20-25 बदमाश लड़कों को लेकर स्कूल पहुंचा था। यहां उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट से मन नहीं भरा तो अपने आसपास के सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना के दौरान दो लड़कों का सिर फट गया है। दो लड़कों के हाथ में फ्रैक्चर है। जिनका इलाज जारी है।

इस घटना के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के ख़िलाफ़ जाँच कर रही है। वहीं दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। यह हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाबालिग बच्चों का झगड़ा है। परिजन ने जो आरोप लगाया है, वह गंभीर है। इसकी भी जांच की जाएगी। अगर इसमें सच्चाई मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।