INDvsNZ Test : जीत के इरादे से आज उतरेगी विराट कोहली की टीम, चोट से उबरे साहा…

 

खेल डेस्क । भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच आज दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भी मैंदान में दिखेंगे। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आज के मैच का बेसब्री से इन्तजार भी है। वहीं पिछले टेस्ट मैच में चोटिल हुए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इस बात की पुष्टि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कर दी है।

 

कप्तान विराट कोहली ने एक वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि, रिद्धिमान साहा अब पूरी तरह से अपनी गर्दन की चोट से ठीक हो चुके हैं और विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, विराट कोहली ने अभी यह साफ नहीं किया की साहा दूसरे टेस्ट मैच में खेलने मैदान पर उतरेंगे या नहीं, लेकिन कानपुर टेस्ट में साहा की ओर से खेली गई शानदार पारी की बदौलत उनको दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है।

 

बता दें कि, कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park) में खेले गए मुकाबले के तीसरे दिन रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं उतरे थे, क्योंकि उनकी गर्दन में चोट थी। ऐसे में केएस भरत को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर उतारा गया था। हालांकि, मुकाबले के चौथे दिन रिद्धिमान साहा ने बल्लेबाजी की थी, लेकिन उस समय भी वह अपनी चोट से जूझ रहे थे। हालांकि, पहले मुकाबले के चौथे दिन साहा ने चार ओवरों में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन मुकाबले के 5वें दिन फिर से विकेटकीपिंग करने श्रीकर भरत को लाया गया।