अनुष्का-कैटरीना बनने जा रहे हैं पड़ोसी, अपार्टमेंट का किराया जानकर आप हो जायेंगे हैरान

 

 

मनोरंजन डेस्क। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vikki Kaushal) बीते गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद पुरे बॉलीवुड जगत नवजोड़े को बधाई भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी स्टार कपल को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई दी।

इतनी ही नहीं बल्कि, अनुष्का ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी कंफर्म कर दिया कि विक्की और कैटरीना अब उनके पड़ोसी बनने जा रहे हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का शर्मा ने विक्की और कैट की फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा. अपने पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने लिखा- “आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई। उम्मीद करती हूं लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे।“ उन्होंने लिखा- “ये बहुत खुशी की बात है कि आप लोगों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने लए घर में जल्द ही शिफ्ट कर सकते हैं। उसके बाद हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनाई नहीं देगी। अनुष्का ने इसके साथ ही विक्की और कैटरीना को टैग भी किया।“

 

पहले से ये खबर आ रही थी कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली मुंबई के पॉश एरिया जुहू में जिस सी-फेसिंग बिल्डिंग में रह रहे हैं विक्की और कैटरीना ने भी वहीं अपार्टमेंट लिया है। कहा जा रहा है कि विक्की ने इसी बिल्जिंग में आठवीं मंजिल पर पांच साल के लिए किराए पर अपार्टमेंट लिया है. इस अपार्टमेंट का किराया हर महीने 9 लाख रुपये बताई जा रही है। इस अपार्टमेंट में सभी लग्जरी फैसेलिटीज हैं। कैटरीना कैफ और विक्की का ये नया घर 5 हजार स्कॉयर फीट का होगा। विक्की और कैटरीना (Katrina) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस रॉयल शादी में इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए. कुल मिलाकर विक्की और कैट की शादी में सिर्फ 120 मेहमान शामिल हुए।