चुनाव में मिली हार ने ज़िन्दगी किया तबाह, कर्ज में डूबे पति ने किया मारपीट, FIR दर्ज

 

जांजगीर। चुनाव हारना भला किसे पसंद होता है? बल्कि, यह तो सिक्के के दो पहलु समान होते हैं। जिसमें हार-जीत का सामना सबको करना पड़ता है। लेकिन, इन सबसे परे जांजगीर जिले से एक मामला सामने आया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की महिला नेता प्रत्याशी मंजूलता टंडन ने अपने पति के ख़िलाफ़ मारपीट और पारिवारिक विवाद करने को लेकर पामगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

 

दरअसल, वर्ष २०१9 में मंजूलता टंडन ने जिला पंचायत चुनाव लड़ी थीं। उन्हें क्रमांक-5 से पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी चुना था। लेकिन, छत्तीसगढ़ में जारी सत्ता बदलाव की लहर ने मंजूलता टंडन को अपनी चपेट में ले लिया और नतीजतन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। मंजूलता ने पुलिस को बताया कि “इस चुनाव में काफी पैसे खर्च हुए हैं। इस दौरान पति ने कर्ज के रूप में पैसे लिए थे, लेकिन आज तक चुका नहीं सके हैं। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता है।“ मंजूलता का कहना है कि चुनाव उनके इच्छा के विरूद्ध लड़वाया गया था।

 

पूरा मामला इस प्रकार है-

बीजेपी की महिला नेता और सांसद प्रतिनिधि मंजूलता टंडन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि, “बृहस्पतिवार के दोपहर को मैं और मेरी पति होरी राम घर पर थे। इस दौरान अचानक विवाद शुरू हुआ और होरी राम ने मेरी जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते मुझे कई जगहों में चोटें आई हैं।“ इस दौरान मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। अब पति होरी राम उन्हें तलाक की धमकी दे रहे हैं और घर से निकल जाने के लिए कहा है।

ग्राम मंडवा निवासी मंजूलता टंडन की शादी साल 2007 में ग्राम बोरसी निवासी होली राम टंडन के साथ हुई थी। होली राम अभी शासकीय सेकेंडरी स्कूल लोहर्सी में पदस्थ हैं। दोनों की एक बेटी और 2 बेटे हैं और सपरिवार पामगढ़ में रहते हैं। मंजूलता टंडन का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव में मिली हार ने घर की सुख शांति में आग लगा दी है। चुनाव के लिए कर्ज की रकम नहीं चुका पाने के कारण पति हर रोज ताना मारता है।