बदमाशों ने एक युवक को जमकर पीटा, फिर कट्टा निकालकर हवा में लहराया, दो आरोपी गिरफ्तार

The young man was brutally beaten up the attackers ran away after fainting

अंबिकापुर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए देशी कट्टा भी लहराया। पिटाई से युवक को गंभीर चोटें आईं है, जिसे उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम खरसिया नाका के पास का है। रमजान खान अपने साथी के साथ खरसिया नाका के पास से कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक युवक से उसकी वाहन टकरा गई। इस बात से नाराज रमजान खान ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को जमकर पीट दिया। इसके बाद रमजान खान ने दहशत फैलाने के लिए अपने पास रखे कट्टे को निकाल कर हवा में लहराने लगा। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस मिली तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बत्ताया कि घटना में शामिल रमजान खान और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने वाहन और देसी कट्टे को भी जब्त कर लिया है।