राजनांदगांव। प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण दर घटने लगा है तो वहीं स्कूलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगा है। इस बीच कवर्धा के बाद अब डोंगरगढ़ के रामाटोला विद्यालय में एक शिक्षक समेत 15 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से स्कूल में सील कर दिया गया है। वहीं बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है।