नेशनल डेस्क। राजस्थान से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अजमेर से एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ 19 वर्षीय युवती ने अपने ही 3 चचेरे भाइयों पर गैंगरेप करने करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि गंज थाना पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की 2 साल पहले चचेरे भाइयों ने उसे घर में अकेला पाकर यौन शोषण किया। आरोपियों ने किसी को बताने पर धमकी दी। इसके बाद भी आरोपियों ने उन पर लगातार यौन शोषण करने लगा। इसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद उसने चाची को चचेरे भाई की करतूत की जानकारी दी तो उसको चुप करवा दिया। फिर निजी अस्पताल में गर्भपात करा कर कुछ दिन अपने घर पर रख लिया। आरोपी उसे 2 साल तक जान से मारने की धमकी देकर रेप करता रहा। आखिर पीड़िता ने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया।
गंज थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि महिला अधिकारी ने मामले में पीड़िता के बयान लिए तो उसने दो चचेरे भाई को भी साथ होने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि मामले में जब आरोपियों के परिजनों को जानकारी दी गई तो उन्होंने उल्टा आरोपियों का ही सहयोग कर उसको धमकाना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीन चचेरे भाइयों सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच दरगाह पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा को सौंपी गई है।