पुलिस वैन पर जा पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मी की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल, सीएम ने जताया शोक

नेशनल डेस्क। यूपी के उन्नाव से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर ट्रक पलट गया जिसके चलते  गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी दब गए। इस दौरान तीन सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास का है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में 2 महिला पुलिस समेत 3 कर्मियों का निधन हो गया। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक पुलिसकर्मियों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को हर मदद कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।