शादी समारोह में जा रहे परिवार हुए सड़क हादसे का शिकार, कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौत

 नेशनल डेस्क उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।

 

वहीं SDM राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी में 6 लोग सवार थे। इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर है और उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ।

 

गाड़ी में सवार कुल 6 लोग शादी समारोह से वापस मुरादाबाद के जयंतीपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। सीकमपुर चौराहे के पास रोड ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिला और तेज स्पीड से आ रही कार पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।