जांजगीर। जिले से एक महिला सरपंच और उसके परिवार की सरेराह पिटाई करने की ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ पुरानी रंजिश के कारण यह घटना उत्पन्न हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही उपसरपंच पति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर परिवार पर लाठी और रॉड से मारपीट किया है। इसके चलते 3 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। वहीं आरोपियों ने सरपंच के बेटों का कपड़ा फाड़ दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।