नाबालिग लड़की को अपहरण कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

आलोक मिश्रा / लवन

नाबालिग लड़की को अपहरण कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाम .. लाल जी कर्ष जनक राम कर्ष उम्र 24 वर्ष साकिन सुकली चौकी गिरौदपुरी
थाना गिधौरी

लवण चौकी अंतर्गत ग्राम अहिल्दा की नाबालिग लड़की को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया । पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर दिनाँक 20/7/2021को गुम इंसान क्रमांक 50/21 तथा अपहरण की अंदेशा पर अपराध क्रमांक 277 /2021 धारा 363 भदवि कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया विवेचना दौरान  गुम इंसान / अपहृता को बरामद कर कथन मे धारा 366,376भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपी को दिनांक 5/2/ 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया