कांकेर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने भारी संख्या में बैनर पोस्टर चस्पा किए हैं। जानकारी के मुताबिक़ बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 पत्रकार, व्यापारी और बैंक कर्मियों को धमकी दी है।
बताया जा रहा है कि इन पर किसानों की जमीन हड़पने, पैसे लूटने और बैंक से पैसा निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। जिन्हें पकड़ कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की रावघाट एरिया कमेटी ने अंतागढ़-नारायणपुर मुख्यमार्ग में बैनर-पोस्टर लगाए हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…