रायपुर। प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण दर घटने लगा है। जिसके बाद राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को 22 दिन बाद आज से खुलने लगेंगे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़ सभी शैक्षणिक संस्थानों में वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण दर 4% या उससे कम होगा, वहां अब ऑफलाइन होगी परीक्षाएं होंगी। वहीं राजधानी और दुर्ग जिले में अभी भी संक्रमण दर 6% से अधिक है। ऐसे में यहाँ ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने की संभावना है।