प्रदेश के इस जिले के स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 25 से ज्यादा छात्र मिले पॉजिटिव

जगदलपुर। जिले के बकावंड एकलव्य आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट होने की ख़बर सामने आई है। यहाँ पर 26 छात्र समेत 2 स्टॉफ कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़, पिछले कुछ दिनों से छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी।

 

10 छात्रों की बीमार होने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जिसमें से पहले दिन 13 छात्र, जबकि शनिवार को 13 और छात्र के साथ 2 कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 15 से ज्यादा और छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल इस आवासीय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और सभी के स्वास्थ्य पर निगरानी की जा रही है।