नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की ख़बर आई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक़ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात 1 बजे के आसपास वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर एक तेज रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से निकाली। इस दौरान कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास एन्बिएस मॉल में आयोजित शादी कार्यक्रम में आए हुए थे। वे सब खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले थे। इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई। युवकों की पहचान खोड़ा निवासी ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे।