यूपी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश ने की मीडिया से बातचीत, मोहन मरकाम के शराबबंदी के बयान पर सीएम बघेल का समर्थन, देश मे हिजाब पर छिड़ी सियासत पर भी बोले सीएम बघेल

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के समर्थन में कहा उन्होंने कोई गलत बात नहीं की है। बीजेपी अपनी मेनिफेस्टो को पढ़ती नहीं है, हमारे मेनिफेस्टो को रट्टा मार रखी है। अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं में चर्चा करके ही कोई निर्णय लिया जाता है। इसलिए घोषणा पत्र में विशेष तौर पर उल्लेख किया गया था अनुसूचित क्षेत्रों में रायशुमारी करने के बाद यह बातें लिखी गई है। मोहन मरकाम ने कोई गलत बात नहीं की है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बीजापुर की घटना को दुर्भाग्य जनक है, जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी लगातार नक्सलियों को पीछे धकेलने का काम हमारे जवान कर रहे हैं। नक्सली लगातार बैकफुट पर है। बीजेपी के आरोप पर भूपेश ने कहा 15 साल तक डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, 3 ब्लॉकों में नक्सली थे। वह बढ़कर 14 जिलों में चले गए क्या उनकी उपलब्धि है, लगातार आप देखेंगे कि 3 वर्षों में घटनाएं भी कम हुई है। हमारे शासनकाल में नक्सलियों के बड़े नेता बंदूक के साथ सलेंडर कर रहे हैं। हमारी सरकार नीति के हिसाब से काम हो रहा है जनता का विश्वास जवानों महिलाओं का छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति बढा है इसी कारण अब जब नक्सली चिट्ठी लिखते हैं कि हमें भर्ती करने में बहुत दिक्कतें हो रही है।

देश मे हिजाब पर छिड़ी सियासत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान – कहा – जिन लोगो ने इसकी शुरुआत की है उनको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह हमारे समाज का विषय है, घर का विषय है। इस विषय को बैठकर सुलझाया जा सकता था। बच्चे हमारे भविष्य है, लेकिन वे नेतृत्व नही करते जो नेतृत्व करते है। उनकी जिम्मेदारी थी मामले को बैठकर सुलझाने की।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर है। भूपेश बघेल आज शनिवार को विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए रवाना हो गए है। वहां वे कई चुनावी कार्यक्रमो में शामिल होंगे। इस दौरान भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के अलग अलग चुनावी क्षेत्रो का दौरा करेंगे। पार्टी की बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल …