2 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग ध्वस्त, 2 लोग घायल, अन्यों की तलाश जारी

रायगढ़। जिले के तमनार ब्लाक के नागरामुड़ा में एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ 2 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से दो लोग घायल होने की ख़बर सामने आई है। वहीं निर्माणाधीन बिल्डिंग के मलबे के नीचे और लोगों के फंसे  है स्थानीय और पुलिस प्रशासन की मदद से बिल्डिंग के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।

 

दरअसल, तमनार क्षेत्र में 13 गांव के जमीनों को कोयला खदान के लिए प्रस्तावित किया गया है इस वजह से स्थानीय लोग अधिक मुआवजा राशि पाने के लिए बिना परमिशन के खेत खलिहान में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण कर रहे हैं जिसमें किसी प्रकार की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसके चलते से स्थानीय लोग अपने क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण अधिक पैसे की लालच में कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर तमनार पुलिस मौजूद है और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है मलबे के नीचे से कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।