रायगढ़ : तहसीलदार, कर्मचारी और वकीलों के बीच हुए विवाद ने पकड़ा तूल, विभाग में जड़ा ताला

रायगढ़। जिले के एसडीएम कार्यालय में कल तहसीलदार, कर्मचारी और वकीलों के बीच हुए विवाद, अब तूल पकड़ता जा रहा है। वकील संघ और कर्मचारी संघ दोनों ने अपने अध्यक्ष से मीटिंग कर सोमवार से काम करने का रणनीति अपनाया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। और FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

 

दरअसल, कल शाम को एसडीएम कार्यालय में वकील जितेंद्र शर्मा तहसीलदार सुनील अग्रवाल के पास अपने पक्षकार की पैरवी करने के लिए गए थे। लेकिन, तहसीलदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वकील को अपने कक्ष से भगाने की बात को लेकर वकील संघ तहसीलदार से मिलने के लिए गए थे। लेकिन एसडीएम ऑफिस में कार्यरत लिपिक वर्ग के कर्मचारी और वकील संघ के दो से तीन वकील आपस में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

 

इस दौरान नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को भी वकीलों के द्वारा हाथापाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद दोनों पक्षों ने रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कर्मचारी संघ की शिकायत पर चक्रधर नगर थाना में 3 वकीलों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज किया गया जिसके बाद से वकील संघ ने आज मीटिंग करते हुए आगे की रणनीति बनाया और तहसीलदार और लिपिक कर्मचारियों के ट्रांसफर करने की बात करते हुए वकीलों पर गलत तरीके से एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही। और जल्द से जल्द अपने साथियों से FIR हटाने की मांग किया गया।

 

आने वाले समय तक जब तक वकील संघ और कर्मचारी संघ के बीच का मामला सुलझ नहीं जाता तब तक राजस्व मामले में वकील संघ अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगे। तो वही तहसीलदार एसडीएम और लिपिक कर्मचारी संघ के लोगों ने कल से ही विभाग में ताला झड़ते हुए अपने कामों को बंद कर दिया है और विवाद करने वाले वकीलों की जल्द गिरफ्तारी के साथ आने वाले समय में उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ  कार्यालय में  होने  बाद  ही कार्यालय की शुरुआत की जाएगी और जिले के सभी तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय मांग पूरा नहीं होने तक बंद करने का रणनीति अपनाया है।