CGBSE Exam : प्रदेश में बोर्ड परीक्षा से पूर्व लगेंगी 10वीं-12वीं की कक्षाएं, रविवार के दिन भी खुलेंगे स्कूल

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर धीरे-धीरे कम होते जा रहा है। इसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) भी स्कूल खोलने की तैयारी में है। वहीं मार्च माह से दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं भी होनी है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ अब दसवीं-बारहवीं की रोज़ाना कक्षा लगेंगी। इसके अलावा रविवार को भी स्कूल खुलेंगे। जिससे कि परीक्षार्थी परीक्षा पूर्व सारी तैयारी कर सकेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि कमजोर विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

बता दें कि आगमी 2 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रहा है। वहीं परीक्षा को 15 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में बचे दिनों में स्कूल में परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, ताकि कोरोना की वजह से हुए नुकसान की भरपाई हो सके।