नेशनल डेस्क। पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू का मंगलवार को दिल्ली के पास कुंडली-मानेसर राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में निधन हो गया। 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर किसान आंदोलन हिंसा में उनका नाम सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर सिख झंडा फहराने की साजिश में हिस्सा लेने के आरोप में सिद्धू को दो बार गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल फरवरी में उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने दावा किया था कि उनका इरादा “हिंसा पैदा करना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज की अवहेलना करना” था। इसने दिल्ली की एक अदालत को यह भी बताया था कि सिद्धू लाल किले की घटना के “मुख्य दंगाइयों में थे और भड़काने वालों में शामिल थे।” कहा कि उन्होंने “लोगों को उकसाया … इससे हिंसा हुई।” उन्हें “तलवार, लाठी और झंडे” के साथ एक वीडियो में भी देखा गया था।
