सकुशल लौटे इंजीनियर और मजदूर, 5 दिनों तक नक्सलियों ने बनाया था बंधक

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा पिछले सप्ताह बंधक बनाए गए इंजीनियर अशोक पवार और मजदूर आनंद यादव को 5वें दिन यानि कि मंगलवार देर रात रिहा कर दिया गया। इसके बाद फिर सुरक्षाबलों ने दोनों को बेदरे कैंप लाए। साथ ही दोनों के साथ यहाँ पूछताछ और मेडिकल जाँच होना है।

 

बता दें कि मंगलवार को इंजीनियर अशोक पवार और मजदूर आनंद यादव को नक्सलियों ने रात करीब 9.15 बजे से 9.30 बजे के बीच बेदरे में इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण स्थल पर छोड़कर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को बेदरे कैंप ले गए। वहां पर उनसे पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली अभी भी जंगलों में पति को तलाश कर रही हैं। आशंका है कि वह नारायणपुर के जंगलों में चली गई हैं। सोनाली मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की रहने वाली हैं।

 

बताया जा रहा है कि इंजीनियर और मजदूर दोनों को सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय लाया जाएगा। यहां पर जवान उन्हें परिवार को सौंपेंगे। इस बीच इंजीनियर की पत्नी सोनाली को भी मुख्यालय बुलाने की तैयारी की जा रही है। बीजापुर ASP पंकज शुक्ला ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दोनों कर्मचारियों के सकुशल मिलने और कैंप में रखे जाने की पुष्टि की है। खास बात यह रही कि नक्सलियों ने बंधकों को वहीं छोड़ा जहां से लेकर गए। पकड़े जाने के डर से नक्सली ऐसा कदम नहीं उठाते हैं।