महात्मा गाँधी पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार कालीचरण की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, मार्च में होगी सुनवाई…

रायपुर। साल 2021 में राजधानी में आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।

 

बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा विवेचना के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई थी। इस पर कोर्ट ने मंजूरी देते हुए न्यायिक हिरासत की अवधि को पांचवी बार बढ़ा दिया है।

 

आपको बताते चलें कि कालीचरण को राजद्रोह के मामले में खजुराहो से गिरफ्तार करने के बाद 30 दिसंबर 2021 को कोर्ट में पेश किया गया था।