कलेक्टर के जन चौपाल में युवक ने की आत्महत्या का प्रयास, अधिकारियों ने आनन फानन में अस्पताल में किया भर्ती

बलौदा बाजार/आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह की जन-चौपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कलेक्टर के जन चौपाल में एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है। कलेक्टर परिसर में इस युवक ने जहर खा लिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। इसके बाद तमाम अधिकारियों ने युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ।

बताया जा रहा है कि युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। घटना करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है जब कलेक्टर डोमन सिंह जनदर्शन चौपाल में आमजनों की समस्या सुनने पहुंचे थे। युवक बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम रोहन मानिकपुरी है। युवक की उम्र 33 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक ने कई बार किसी समस्या को लेकर आवेदन दिया था मगर निराकरण नहीं होने पर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जन चौपाल में युवक ने सभी अफसरों के सामने जहर खाया है।