नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय से एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नशे में धुत चाचा ने अपनी ही गर्भवती भतीजी को हवस का शिकार बनाया है।
पीड़िता के अनुसार, चाचा ने पहले उसकी पिटाई की, फिर बीच आंगन में निर्वस्त्र करने की कोशिश की। उसके बाद विरोध करने पर धारदार हथियार से पीड़िता पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।
उक्त घटना जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की है। पीड़िता ने साफ शब्दों में अपने ही चाचा पर आरोप संगीन लगाए हैं। बताया कि नशे में धुत्त होकर बार-बार उसे परेशान करता था। लेकिन बीते सोमवार को सारी हदें पार कर दिया। पीड़िता ने बताया है कि चीख सुनकर जब उसकी भाभी आई तो उसे भी पीटपीट कर अधमरा कर दिया।