धमतरी। जिले के अमलीभाठा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक को नशे में धूत पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में धुत शिक्षक का नाम राकेश साहू है। इससे पहले भी उनको शराब के नशे के चलते 2 बार सस्पेंड किया जा चुका है।
बता दें कि, नशेड़ी शिक्षक के चलते स्कूल स्टॉफ समेत बच्चे भी इस हरकत से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को शिक्षक राकेश साहू इतना ज्यादा शराब के नशे में था कि ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। ऐसे में उस विद्यालय के बच्चों पर नशेड़ी शिक्षक के व्यवहार का कैसा असर पड़ेगा, यह तो सोचने वाली बात है?
इस संबंध में स्टॉफ के अन्य शिक्षकों ने DEO कार्यालय में शराबी शिक्षक के ख़िलाफ़ शिकायत की है।