छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए जारी हेल्पडेस्क सेवा में, अब तक 30 से अधिक लोगों ने किया संपर्क…

रायपुर। रूस-यूक्रेन विवाद के बीच प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों और छात्रों की सहायता के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में लाइजन अधिकारी गणेश मिश्रा को इस मामले को देखने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। गणेश अब यूक्रेन में फंसे नागरिकों की मदद करेंगे। इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक़ यूक्रेन में फंसे प्रदेश के 33 लोगों ने अब तक राज्य सरकार के नोडल अधिकारी से संपर्क किया है। वहीं बीते बुधवार को 13 लोगों ने संपर्क किया, जिनमें से 2 छात्र यूक्रेन से हैं और अन्य 11 परिजन हैं। इससे पहले दिन 20 लोगों ने नोडल अधिकारी से संपर्क किया था।

 

बताया गया कि संपर्क करने वालों में ज्यादातर लोग भिलाई, दुर्ग और रायपुर शहर के निवासी हैं। वहीं नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा के मुताबिक ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि फ्लाइट की संख्या बढ़ने के साथ ही उनकी वापसी हो जाएगी।