दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोखपाल के जरी पारा का एक युवक ट्रैक्टर में 15 से ज्यादा ग्रामीणों को बैठा कर चोलनार में रिश्तेदार के घर छोड़ने जा रहे थे। इस बीच गांव से ही कुछ दूरी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गई। इस हादसे में ट्राली में सवार सभी लोग घायल हो गए। कुछ ग्रामीण ट्राली के नीचे दब गए थे जिन्हें आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकला।
हादसे की सूचना फौरन एम्बुलेंस 108 को दी गई। मौके पर एम्बुलेंस के कर्मचारी पहुंचे। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को नजदीक के कुआकोंडा अस्पताल लेकर गए। 1 महिला समेत 7 ग्रामीणों की गंभीर हालात देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं कुछ ग्रामीण जिन्हें मामूली चोटें आईं थी उनका कुआकोंडा के अस्पताल में ही इलाज चल रहै है।