खेल डेस्क। भारत-श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T20I इंटरनेशनल श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते कल गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी (Ekana Sports City) में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 62 रनों से शानदार जीत मिली।
मैच के हीरो युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) रहे। किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए 56 गेंद में 89 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले। इस उम्दा पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
बता दें श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में मिली साहसिक जीत के बाद भारतीय टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) का एक वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल पाकिस्तान ने साल 2018 में T20 क्रिकेट में लगातार नौ मुकाबले जीतने का कारनामा किया था। वहीं भारतीय टीम ने कल श्रीलंका को परास्त करते हुए T20 क्रिकेट में लगातार 10 सफलता प्राप्त करने का कारनामा कर दिखाया है।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। अफगान टीम ने साल 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 T20 मुकाबलों में सफलता प्राप्त की थी। अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया की टीम ने भी लगातार 12 T20 मुकाबले में सफलता प्राप्त करने का कारनामा किया है। हालांकि रोमानिया टेस्ट प्रारूप में शिरकत नहीं करता है।