सड़क हादसा : गाड़ी को ओवरटेक करते ट्रक से टकराई स्कूटी, 1 की मौत समेत 3 ज़ख्मी

दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

इस हादसे के बाद तीनों घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि एक ही स्कूटी में 4 लोग सवार होकर दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा दंतेवाड़ा-बचेली मुख्यमार्ग में भांसी के पास हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, लौह अयस्क भरकर बचेली की तरफ से एक ट्रक दंतेवाड़ा की तरफ आ रही थी। इसी दिशा से स्कूटी में सवार होकर चारों युवक आ रहे थे। इस बीच ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक के साथ स्कूटी टकरा गई। जिससे स्कूटी में सवार पिंटू ओयामी ट्रक के टायर के नीचे आ गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।