समाज में विधवा विवाह कराने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत , चोवा राम

 

 आलोक मिश्रा चैनलहेड

समाज में विधवा विवाह कराने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत , चोवा राम

समाज में दशा और दिशा बदलने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे,

गिर्रा गांव में केंद्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

पलारी । बहुत ही कम उम्र में किसी हादसे के शिकार हो जाने के कारण जीवनसाथी के साथ छूट जाने से विधवा हुए माता बहनों का पुनः विवाह के लिए समाज में जरूरी कदम उठाने की जरूरत है ताकि समाज में ऐसी बहने सम्मान के साथ जी सके।वही कफन दफन के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है आज किसी के घर पर कोई गमी हो जाता है तो लोग बेवजह कफन लेकर उसके घर श्रद्धांजलि देने पहुंच जाते हैं जो कपड़ा ले जाते हैं जिसका कोई उपयोग नहीं होता और वो सिर्फ जलाने का काम आता है ऐसे में इस परंपरा को भी बदलने की आवश्यकता है और उसके जगह आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है

उक्त बातें छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने ग्राम गिर्रा में आयोजित केंद्रीय पदाधिकारियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा श्री वर्मा ने कहा कि समाज में बहुत सी बेटियां हैं जो दुर्भाग्य से किसी हादसे के शिकार हो जाने से बहुत कम उम्र में ही उनके जीवनसाथी के साथ छोड़ कर चले जाने से विधवा हो जाती है और फिर उनको पूरा जीवन काफी संघर्ष और कष्टमय के साथ जीना पड़ता है ऐसी माता बहने की जिंदगी में वापस खुशी लाने के लिए समाज में विधवा विवाह के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है

जिससे हमारी ये बहने भी सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें । वही अध्यक्ष कहां की समाज में कफन दफन का भी ठोस नियम बनाया जाएगा क्योंकि आज भी हमारे समाज में जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो सारे लोग अपनी श्रद्धांजलि देने कफन लेकर चले जाते है जो कपड़ा किसी काम का नहीं होता सिर्फ जलाने का काम आता है ऐसे में उक्त प्रास्थिति में सिर्फ 5लोग ही मृत शरीर में 5कफन डालेंगे जिसमें उसमे परिवार करीबी रिश्तेदार और एक समाज की और से कुलमिलाकर सिर्फ 5लोग इसके आलावा बाकी लोग उस कफन के बदले आर्थिक सहयोग करें या नहीं तो पुष्पांजलि अर्पित करें क्योंकि ऐसे दुख की बेला में परिवार के सदस्यों को आपके साथ और आर्थिक सहयोग की जरूरत होती है जो लोग सम्पन्न है उसकी बात अलग है मगर कोई गरीब और मध्यम वर्ग के लोग है उसे आर्थिक सहयोग की जरूरत होती हैं ।

,अधिक उम्र तक बेटी बेटो की विवाह नहीं होना चिंता की बात ,

वही केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी बहुत कुछ सुधार करने की जरूरत है आज जिस प्रकार से हमारे समाज में बेटे और बेटियों में विवाह संबंधी रुकावट आ रही हैं इस पर काफी कुछ चिंतन मनन करके कैसे हमारे समाज के बेटे और बेटियों को विवाह के लिए प्रेरित करें इस पर सभी सामाजिक बंधुओं एवं कार्यकारिणी के साथ चिंतन कर इस को विशेष रूप से चर्चा में लाने की जरूरत है क्योंकि आज हमारे समाज में ज्यादातर उम्र दराज बेटे और बेटियों
की विवाह संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं इसमें निश्चित रूप से पालक को जागरूक होने की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि एक उम्र के बाद लोगों में पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने की जो अवस्था है वह काफी कुछ निकल जाने के बाद समस्याएं बन जाती हैं इसलिए समय रहते युवक-युवतियों का विवाह होना समाज के लिए अति आवश्यक है ताकि समाज के युवक-युवती अंतर जाति विवाह के लिए मजबूर ना हो इस पर हम सबको मिलकर इस समस्या का निदान करना है वही 18 वर्ष के बाद समाज के सभी लोगों को सदस्यता शुल्क जमा कर समाज के विकास के लिए जोड़ना अति आवश्यक है तभी हमारे समाज की बहुमत दिखेगी और वर्चस्व बढ़ेगा और समाज विकास के लिए आय भी होगी उन्होंने यह भी कहा कि समाज में फिजूलखर्ची को रोकना अति आवश्यक है बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो हमारे समाज में सुधार करने की जरूरत है इस पर हम सबको मिलकर खुले मंच के माध्यम से सभी को अपने विचार समाज उत्थान के लिए देना चाहिए ताकि उसकी बातों को ध्यान में रखकर समाज के समस्याओं का निदान किया जा सके इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी गिर्रा वासियों एवं ग्राम इकाई के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह के माध्यम से हमारे सभी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया इसके लिए गिर्रावासी बधाई के पात्र है।

,ग्राम इकाई गिर्रा में
पलारी राज के सभी केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ सम्मान,

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पलारी राज के अंतर्गत ग्राम गिर्रा में ग्राम इकाई द्वारा केंद्रीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में चोवाराम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ,रघुनंदन लाल वर्मा केंद्रीय महामंत्री ,विपिन बिहारी वर्मा केंद्रीय संरक्षक , डोमेश्वरी वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष एवम् जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर , भुनेश्वरी वर्मा राज प्रधान पलारीराज भुनेश्वर वर्मा राज प्रधान अर्जुनी राज यशवर्धन वर्मा संरक्षक युवा केंद्रीय ,चंद्रकांत वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां संरक्षक ,कपिल कश्यप अध्यक्ष केंद्रीय युवा चन्द्र शेखर वर्मा केंद्रीय मीडिया प्रभारी अश्वनी वर्मा कृषि प्रभारी राजेश वर्मा समाज सेवी सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पलारी राज के केंद्रीय पदाधिकारीगण एवं राज कार्यकारणी के सदस्यों का ग्राम इकाई गिर्रा के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान प्रतिक चिन्ह भेटकर किया गया इस अवसर पर डोमेश्वरी वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर ने कहा की वर्तमान में चोवाराम वर्मा के अध्यक्षता में समाज को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और चोवा राम के नेतृत्व में कुर्मी समाज आज दूसरे समाज के लिए कैसे अनुकरणीय हो इसके लिए उनके कार्य कारिणी में चिंतन मनन करके समाज को और विशेष रुप से जागरुक करने एवं समाज में हो रही समस्याओं का कैसे निदान किया जाए इसके बारे में एक विचारणीय पहल किया जा रहा है हमें गर्व है कि हमारे समाज में आज महिलाओं का जिस प्रकार से सम्मान
किया जा रहा है और उनको सामाजिक गतिविधियों में उनकी सहभागिता कैसे बढ़े इन सारी चीजों को चोवाराम के द्वारा गति प्रदान किया जा रहा है हम सबको मिलकर समाज को एक नई दिशा देने के लिए पहल करना होगा तभी हमारा समाज सर्व समाज के लिए एक अनुसरण करने वाला समाज बनेगा
कार्यकम में स्वागत भाषण केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन शर्मा ने देते हुए कहा कि उनके ग्राम को केंद्र के द्वारा जो सम्मान मिला उसके पलारी राज और गिर्रा गांव केंद्रीय अध्यक्ष का ह्रदय से आभार व्यक्त करता है ।

,समाज में 100जोड़े आदर्श विवाह की योजना ,
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुनी राज के राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा ने कहा कि महाधिवेशन हमारे राज में होना है जहा पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन है सभी सामाजिक बन्धु अधिक से अधिक सख्या में विवाह हेतु पंजीयन कराए और इसे सफल बनाए ।
कार्यक्रम को विपिन बिहारी वर्मा केंद्रीय संरक्षक , चंद्रकांत वर्मा राजू, भुनेश्वरी वर्मा राज प्रधान ख्मभन लाल वर्मा ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से खंभन लाल वर्मा, केशव,गनपत, माखन, चेतन कुमारी बाई वर्मा परमेश्वरी वर्मा दुर्गा वर्मा, नूतन वर्मा, तिकेश्चरी वर्मा, नरेश वर्मा माधव वर्मा लक्ष्मी वर्मा ममता वर्मा राकेश वर्मा फिरता , चंद्रभान , लालाराम बंसी कपिल खेमराज सेल वर्मा कमलेश्वर भोजाराम डेरहा , रामकमार, ईश्वर दुलेश्वर उर्मिला मालती जानकी सुभद्रा खिलावान भोजराम लोकनाथ खेला थानू रोशन राम खिलावन वर्मा शिक्षक सहित ग्राम वासी भारी संख्या में मौजूद।