बड़ी बहन की डोली उठने से पहले, उठी लाडले भाई का अर्थी, गांव में पसरा मातम…

नेशनल डेस्क। हरियाणा के पानीपत जिले से एक दुखद ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। साथ ही बताया जा रहा है कि मृतक के घर आज बहन की शादी है। ऐसे खुशी वाले दिन में भाई का अचानक चले जाना किसी को यकीं नहीं हो रहा। हादसा मतलौडा बस अड्‌डे के पास हुआ। करनाल से पानीपत एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की जान चली गई।

 

बता दें, मृतक युवक की बड़ी बहन की आज शादी होनी है। एक ओर परिजन जहां लड़की की बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, वहीं आगामी बुधवार को युवक का भी रिश्ता तय होना था। जो परिवार बेटी विदाई और बहू के स्वागत की तैयारियों में मशगूल था, उस परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

पुलिस को देर रात करीब 2 बजे रोहित को सूचना मिली की अभिषेक का मतलौडा अड्‌डे के पास एक्सीडेंट हो गया है। उसकी मतलौडा से पानीपत सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोहित परिवार समेत तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने उसकी पहचान की। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।